हिमाचल में आज कोरोना से 12 की मौत
शिमला, 16 दिसंबर। कोरोना महामारी से हिमाचल प्रदेश में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज राज्य में 12 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से 4 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं जबकि शिमला, मंडी और सोलन जिलों में 2-2 तथा सिरमौर औ कुल्लू में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 836 हो गई है। इनमें से सर्वाधिक 228 मौतें शिमला जिला में हुई हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 168, मंडी में 106, कुल्लू में 80, सोलन में 66, चंबा में 45, हमीरपुर में 40, ऊना में 31, सिरमौर में 26, बिलासपुर में 22, किन्नौर में 14 और लाहौल स्पिति में 11 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
इस बीच आज प्रदेश में 484 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 140 मामले मंडी जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा शिमला में 101, कांगड़ा में 48, चंबा व सिरमौर में 38-38, हमीरपुर में 37, सोलन में 35, कुल्लू में 21, बिलासपुर में 12, ऊना में 6 किन्नौर में 2 मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50680 हो गई है। इनमें से 6218 मामले सक्रिय हैं। राज्य में आज 1046 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 43577 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 8848 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1440 की रिपोर्ट आना बाकी है।
कोविड केयर सेंटर की सूची से बाहर
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज शिमला में बताया कि विद्युत विभाग का फिल्ड हॉस्टल, पार्ट बंगला रामपुर बुशैहर को कोविड केयर सेंटर की सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही उपमण्डलाधिकारी रामपुर की अनुशंसा पर की गई है और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
पीपी किट भेजे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राय ने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को 50 हजार पीपीई किट और डेढ़ लाख एन-95 मॉस्क भेजे हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक व कोविड-19 स्टेट नोडल ऑफिसर डा़ रमेश चंद ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार अभी तक हिमाचल को लॉकडाउन के बाद से तीन लाख पीपीई किट, चार लाख एन-95 मॉस्क, सेनेटाइजर, पांच सौ आईसीयू वैंटीलेटर, पांच सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दवाइयां दे चुकी है।