Best performing State Police “Himachal Police”

शिमला, 15 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम तथा इंटर ऑपरेटेबल क्रिमनल जस्टिस सिस्टम को लागू करने पर देश में पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से नवाजा गया है। हिमाचल को ये पुरस्कार राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित दो दिवसीय वैब सेमिनार के मौके पर दिया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कृष्णा रेड्डी ने की। प्रदेश पुलिस में डीआईजी अपराध विमल गुप्ता ने बताया कि सीसीटीएनएस. का प्रयोग पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने तथा एक-दूसरे से साझा कर अपराध व अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार राज्य के पुलिस बल की सीसीटीएनएस को लागू करने में की गई कड़ी मेहनत का नतीजा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस को दी बधाई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और हिमाचल प्रदेश पुलिस के सदस्यों को देश के पहाड़ी राज्यों में क्रिमिनल क्राइम ट्रैकिंग नेटवर्क इंफॉरमेशन सिस्टम (सीसीटीएनएस)/ इंटर-ऑपरेटिव क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में सीसीटीएनएस अवार्ड प्राप्त करने के लिए बधाई दी। जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भविष्य में भी प्रदेश के लोगों के प्रति उत्कृष्ट सेवाएं जारी रखेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।