शिमला. सरकार ने ऊना जिले की अंब को नगर पंचायत का दर्जा देने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिससे विधायक बलवीर चौधरी का गुस्सा शांत हो गया है। अंब को नगर पंचायत न बनाए जाने से बलवीर चौधरी नाराज थे और वह मुख्यमंत्री से मिलने शिमला आए थे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तत्काल ही अंब को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हो गई। जिससे सरकार के प्रति विधायक का गुस्सा शांत हो गया है।