नाहन 22 अगस्त – जिला सिरमौर में आगामी नगर पालिका व नगर पंचायत के सामान्य निर्वाचन के लिए नगर पालिका पॉवटा साहिब, नगर पालिका नाहन तथा नगर पंचायत राजगढ के वार्डो की अंतिम अधिसूचनाएं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका (वार्डो के पुनर्गठन एवं आरक्षण) नियम 1994 के नियम 9 (1)के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी कि।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में गत दिनों आपत्तियां एवं सुझावों को प्रस्तुत करने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया था। इस विषय में नगर पालिका पॉवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 से एक आक्षेप और नगर पालिका नाहन के वार्ड नंबर 13 से एक आक्षेप प्राप्त हुआ था, जिनका निपटारा उपायुक्त द्वारा निर्धारित अवधि में कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त, नगर पंचायत राजगढ से निर्धारित अवधि में कोई आक्षेप या सुझाव प्राप्त नहीं हुए था। इसलिए, हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम, 2015 के नियम 9 में निर्धारित प्रावधान के अनुसार वार्डों के अंतिम परिसीमन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होने बताया कि नगर पालिका नाहन में आगामी निर्वाचन के लिए 13 वार्डों की अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें ढाबों, हरिपुर, शान्ति संगम, शमशेर गंज, अमरपुर, नया बाजार, उपर की टोली, रानीताल, मियॉ मन्दिर कच्चा टैंक, जगन्नाथ मन्दिर, नावनी बाग और बाल्मिकी बस्ती शामिल है। इसी प्रकार, नगर पालिका पॉवटा साहिब में भाटावॉली-भूपपुर, भूपपुर केदारपुर, बद्रीपुर, तारूवाला, शमशेरपुर, बाईपास, हस्पताल, बस स्टैण्ड, कहारबस्ती, देवीनगर-1, देवीनगर-1, शुभखेडा और हीरपुर वार्ड अधिसूचित किए गए है।
उन्होने बताया कि नगर पंचायत राजगढ़ के 7 वार्ड जिनमे कॉलोनी वार्ड, बस स्टैण्ड वार्ड, राधा कृष्ण मन्दिर, नेहरू मैदान वार्ड, स्कूल वार्ड, पुलिस थाना वार्ड और गांव कोटली वार्ड की अंतिम अधिसूचना जारी की गई है।