शिमला. कोरोना संकट को लेकर प्रशासन की ओर से जारी आदेश में मास्क न लगाने पर और सही ढंग से मास्क लगाने पर 500 से 5000 रुपए तक जुर्माना का ऐलान कर दिया। लेकिन सरकार के मंत्री ही सहीं ढंग से मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसा ही एक फोटो ऊना जिले से आया जहां पर मंत्री वीरेंद्र कंवर सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता के बीच सही ढंग से मास्क नहीं लगाए हैं। उनके गले में मास्क टंगा को दिखाई दे रहा है लेकिन मास्क से न तो मुंह कवर है और न ही नाक को कवर किया है। जिससे मास्क लगाने का कोई औचित्य नहीं है। मंत्री जी साथ चल रहे कुछ लोग भी गलत ढंग से मास्क लगाए दिख रहे हैं। मंत्री जी के उद्घाटन और शिलान्यास के सभी फोटो देखने में साफ दिख रहा है कि वह दो गज की दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं और कार्यक्रम में शामिल कई लोग मास्क लगाए ही नहीं हैं या ढंग से नहीं लगाए हैं। कई महिलाएं भी अधूरे तरीके से मुंह को खुला हुआ मास्क लगाए दिखाई दे रहीं हैं। अब सवाल उठता है कि जनता को उपदेश देने वाले मंत्री भी मास्क लगाने का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं। मंत्री जी का कार्यक्रम रहा है तो निश्चित है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहे होंगें लेकिन शायद ही किसी अधिकारी ने मंत्री जी को सही ढंग से मास्क लगाने के लिए कहा होगा। अब एक सवाल यह भी है कि सही ढंग से मास्क न लगाने के जुर्म करने पर मंत्री जी पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसा होता नहीं है क्योंकि आदेश का पालन करने का आदेश जनता के लिए होता है और सत्ता में बैठे लोग इसे तोड़ते ही नजर आते हैं। अब किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत ही कहां होती है कि वह मंत्री जी का सही ढंग से मास्क न पहनने का चालान कर सकें।