जसवां परागपुर, 23 जुलाई– विकास खंड परागपुर के तहत राष्ट्रीय हरित प्राधिकरिण की अनुपालना में पीबीआर (पीपल्स बॉयोडायवर्सिटी रजिस्टर) पंचायत स्तर पर बनाए जाने हैं। इसके लिए लाइफ साइंस ग्रेजुएट की आवश्यकता है। खंड कार्यालय द्वारा 5 पंचायतों का एक क्लस्टर तैयार किया गया है । बीडीओ परागपुर कंवर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई शाम 5 बजे तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही टेलीफोन के माध्यम से आवेदन भेजा है । वे भी अपना आवेदन खंड विकास अधिकारी कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। लाइफ साइंस ग्रेजुएट को मानदेय के तौर पर टीए, डीए स्टेशनरी सामग्री के लिए कुल 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। पीबीआर की कॉपी इस साल 20 अगस्त तक तैयार करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीडीओ ऑफिस परागपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
000