नंगल जरियाला के वार्ड नंबर 9 में बना कंटेनमैंट जोन

ऊना, 20 जुलाई: उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत नंगल जरियाला के वार्ड नंबर 9 में पूर्व मे जारी आदेशों में कुछ संशोधन किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए संदीप कुमार ने बताया कि नंगल जरियाला के वार्ड नंबर 9 में भूमि चंद के घर से वाईन शॉप तक के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त आज जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत बाथू के वार्ड नंबर 10 में पंचायत घर बाथू से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाथू तक के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 10 के शेष मोहल्लों को बफर जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आदेश 20 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। इन कंटेनमैंट जोन में अब कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।