ऊना, 19 जुलाईः कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद नगर पंचायत गगरेट और ग्राम पंचायतों नंगल जरियालां व घालूवाल में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 के जोगिन्द्रनगर में ऊषा देवी के घर से विपन के घर तक के क्षेत्र, ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 9 में भूमि चंद के घर से चरण पाल की दुकान तक के क्षेत्र जबकि ग्राम पंचायत घालूवाल के वार्ड नंबर 1 में सलोह चौक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 में पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर बचे हुए भाग को बफर जोन घोषित किया गया है जबकि नंगल जरियालां पंचायत के वार्ड नंबर 9 और घालूवाल पंचायत के वार्ड नंबर 1 के शेष हिस्सों को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू में ढील तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।