कांगड़ा में 4 नए कोरोना पॉजेटिव केस आए

रविवार को  जिला में कोविड-19 के चार सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव
06 कोविड पॉजिटिव नागरिक हुए स्वस्थ

धर्मशाला, 14 जून: कांगड़ा जिला में रविवार को कोविड-19 के चार सैंपल पॉजिटिव पाये गये है। इनमें बनूरी की रहने वाली 25 वर्ष की एक महिला 02 जून को गुरूग्राम से वापिस आई थी की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है तथा इन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा बढ्ढल ठोर के 62 वर्ष के व्यक्ति और उनकी 60 वर्ष की पत्नी जोकि 06 जून दिल्ली से वापिस आये थे और जोनल अस्पताल धर्मशाला में क्वारंटीन थे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अतिरिक्त दिल्ली से 06 जून को वापिस आने वाली पासू की रहने वाली 27 वर्षीय महिला की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिन्हें डीसीसीसी डाढ़ शिफ्ट किया गया है।
इसके साथ ही 06 कोरोना पाजिटिव नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। यह सभी  नागरिक कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन थे। इनमें सगूर निवासी 19 वर्ष का युवक, बैजनाथ का 35 वर्ष का युवक, बैजनाथ के मंधोल का 49 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के तलसूं का 27 वर्षीय युवक और नूरपुर का 47 वर्षीय व्यक्ति तथा उनका 09 वर्षीय पुत्र शामिल हैं। स्वस्थ हुए नागरिकों को सात दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना करें और सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।