हमीरपुर जिला में सात और लोगों ने जीती कोरोना से जंग

हमीरपुर जिला में सात और लोगों ने जीती कोरोना से जंग, उपायुक्त ने कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को सराहा

हमीरपुर, 12 जून। हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित 7 और लोग स्वस्थ हुए हैं। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने स्वस्थ हुए इन सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है और कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वस्थ हुए लोगों और उनके परिजनों का सहयोग करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आईएचबीटी पालमपुर में 11 जून, 2020 के जिन फॉलोअप नमूनों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत थी उनमें से आज चार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी प्रकार 12 जून, 2020 के फॉलोअप नमूनों में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह जिला में यह सात और संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत इन्हें गृह-संगरोध में भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में संक्रमण के कुल 131 मामले सामने आए हैं और इनमें से केवल 38 सक्रिय मामले हैं जबकि 92 लोग स्वास्थ हो चुके हैं तथा एक की मृत्यु हो चुकी है।