कांगड़ा जिला में कोविड-19 के आठ सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव
एक्टिव केस 58 तथा 67 नागरिक हुए स्वस्थ्य
धर्मशाला, 11 जून: कांगड़ा जिला में कोविड-19 के आठ नए पॉजिटिव मामले आए हैं, यह सभी कोरोना पॉजिटिव नागरिक दिल्ली से वापिस आए हैं। बंडी के रिचयालू के पति, पत्नी की, ज्वाली की एक महिला का सेंपल पॉजिटिव आया है तथा इन सभी को कोविड केयर सेंटर डाढ में उपचार के लिए भेजा गया है जबकि कलियारा की महिला और उसकी चार वर्षीय बेटी, बैजनाथ की एक महिला और उसकी 22 वर्षीय बेटी के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा इन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है। बैजनाथ के सगुर के एक नागरिक का सेंपल पॉजिटिव आया है तथा इन्हें कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है।
इसके साथ ही तीन कोरोना पाजिटिव नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। स्वस्थ हुआ एक नागरिक अप्पर डाढ से संबंधित है जबकि लंवभट्ट गोपालपुर की एक महिला और उसका बेटे की भी सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वस्थ हुए नागरिकों को सात दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं तथा इनमें से 58 एक्टिव केस हैं जबकि 67 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक की मौत हो चुकी है।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें तथा फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
इसके अलावा शिमला के आईजीएमसी में हुए टेसट में एक कोरोना पॉजेटिव केस आया है। ज़िला शिमल के sanjauli बाज़ार का रहने वाला एक 65 वर्षीय व्यक्ति का करोना टेस्ट आया Positive।यह व्यक्ति परिमहल में inst.क्वॉरंटीन में था और इसका रपीट टेस्ट आज आया ।यह दिल्ली से लोटा है।