गो-सदनों तथा कऊ सैंचुरी में वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी

गो-सदनों तथा कऊ सैंचुरी में वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी-उपायुक्त
बिलासपुर 11 जून-हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गो-सदनों तथा कऊ सैंचुरी में
वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाने बारे जिला के सभी गो सदन संचालकों के साथ
उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक
की अघ्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गो
सदनों में 500 रूपए तथा कऊ सैंचुरी में 1500 रूपए तक प्रति पशु प्रतिमाह
वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला में गो सदनों में बेहतरीन कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि गो सदनों और कऊ सैंचुरी को और अधिक प्रभावी ढंग से
चलाने के लिए और सहायता प्रदान करने के लिए योजना शुरू की गई है।
उन्होंने बताया किइस योजना के तहत जो भी गो सदन गो सेवा आयोग के साथ
पंजीकृत होंगे उन्हे यह सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त सोसाईटी
एक्ट के तहत गोसदन और पंचायतों द्वारा अस्थाई तौर पर चलाए जा रहे पशु
आश्रय स्थलों जों कि सम्बन्धित कमेटी के द्वारा अनुमोदित हों को भी
सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि गो सदनों के बेहतरीन संचालन
के लिए  उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तथा एसडीएम की अध्यक्षता
में उपमंडल स्तरीय आसैर तहसीलदार की अघ्यक्षता में स्थानीय समितियां गठित
की जाएंगी।
उन्होंने समस्त एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्ष़ेत्राधिकार
के तहत आने वाले गो सदनों का समिति के सदस्यों सहित शीघ्र निरीक्षण करना
सुनिश्चित करें तथा गो सदनों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाएं।
उन्होंने बताया कि गो सदनों में आने वाली समस्याओं को दूर करने के प्रयास
किए जाएंगें। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर पुलों पर घूम रहें
पशुओं को आश्रय दिया जाएगा।
उपनिदेशक पशु पालन डा0 अविनाश शर्मा ने बताया कि गो सदनों में जो भी पशु
रखें जाएंगे उन्हें टैग लगाए जाएंगे और सभी गो सदनों में 16 जून तक पशुओं
को मुंहखुर रोग निरोधक टीके भी लगाएं जाएंगे।
बैठक में उचित सामाजिक दूरी का पालन किया गया। गो सदन बल्हसीणा, पडयालग,
लैहड़ी बरेटा, चांदपुर, रघुनाथपुरा, कोठीपुरा, बिलासपुर बलगाड़, सोहणी देवी
तथा सुनील प्रगति समाज भगेड़ के गो सदन संचालकों तथा बीडीओ सदर ने भाग
लिया।