लापरवाही पड़ी भारी

लापरवाही पड़ी भारी
वोटर लिस्ट में लापरवाही पर हिमाचल में 9 अधिकारी व कर्मचारी सस्पेंड
2 बीडीओ को भी कारण बताओ नोटिस
शिमला, 23 अक्तूबर।
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों में लापरवाही बरतना राज्य के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी पड़ गया है। राज्य चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का प्रारूप समय पर तैयार न करने और आदेशों की अवहेलना करने पर 9 अधिकारियों व कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक पंचायत इंस्पेक्टर, एक पंचायत सब इंस्पेक्टर और 7 पंचायत सचिव शामिल हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन सभी को उनके संबंधित जिला पंचायत अधिकारी कार्यालयों में तैनात किया गया है।
इसी मामले में दो खंड विकास अधिकारियों, बीडीओ पर भी गाज गिरने के आसार हैं। राज्य चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व बीडीओ भरमौर अभिषेक मित्तल और बीडीओ निहरी मंडी मनमोहन शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इनके जवाब मिलने के बाद आयोग आगे की कार्रवाई करेगा। आयोग ने सभी निलंबित व कारण बताओ नोटिस वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आरोप है कि इन अधिकारियों ने राज्य चुनाव आयोग के उस आदेश की अनदेखी की, जिसमें 20 से 26 सितंबर के बीच आयोजित ग्राम सभाओं में मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल रखने को कहा गया था। आयोग का उद्देश्य था कि ग्राम सभा में लोग यह देख सकें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, या कहीं दूसरे वार्ड में शिफ्ट तो नहीं किया गया। लेकिन कई ब्लॉकों में पंचायत अधिकारियों ने यह ड्राफ्ट रोल तैयार ही नहीं किया, जिससे आयोग की पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए।
हिमाचल प्रदेश के चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 9 अधिकारियों को निलंबित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग के आदेशों की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निलंबित किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों में बलविंदर सिंह पंचायत सब इंस्पेक्टर भरमौर ब्लॉक चंबा, नीना देवी पंचायत सचिव ओरा पंचायत भरमौर चंबा, गौरव कुमार पंचायत सचिव बजोल पंचायत भरमौर चंबा, राकेश कुमार पंचायत सचिव होली पंचायत भरमौर चंबा, आशीष कुमार पंचायत इंस्पेक्टर निहरी ब्लॉक मंडी, टेक चंद पंचायत सचिव झुंगी पंचायत निहरी मंडी, ठाकुर दास पंचायत सचिव बेहली पंचायत निहरी मंडी, इंद्र सिंह पंचायत सचिव बोई पंचायत निहरी मंडी, पवन कुमार पंचायत सचिव सेगल पंचायत निहरी मंडी शामिल हैं।