राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक हुई। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने सरकार की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास किया, वहीं, सत्ता पक्ष ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। बुधवार को इस चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस सरकार को घेरा। सत्ती ने कांग्रेस सरकार को उनकी गारंटियों पर घेरते हुए कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने का चरणबद्ध तरीका समझ नहीं आ रहा, जबकि कहा यह था कि सभी महिलाओं के खातों में 1500 रुपए आएगा। उन्होंने कहा कि गोबर खरीद का भी ऐसा ही हाल है। दूध खरीद को लेकर सरकार ने कहा था कि वह 100 रुपए लीटर दूध खरीदेंगे, लेकिन इसमें भी ऐतिहासिक वृद्धि की ही बात की जा रही है। सत्ती ने कहा कि सरकार के एक मंत्री ने कहा कि संगठन पैरालाइज हो गया और सरकार भी ठीक नहीं चल रही। उन्होंने गोबर खरीद मामले पर कहा कि यह सरकार की गले की फांस बन गया है। उन्होंने पूछा कि क्या गोबर खरीदने का काम सरकार का है। सत्ती ने सड़क व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश की सड़कों के खस्ताहाल हैं। गांव की सड़कों में पैचवर्क के लिए पैसा नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को नल लगाने के लिए पाइपें भी नहीं मिल रही। उन्होंने पूछा कि आदर्श स्वास्थ्य संस्थान किस विधानसभा क्षेत्र में तैयार हुए हैं। सत्ती ने अवैध खनन पर सरकार को घेरते हुए कहा कि स्वां नदी का चेनेलाइजेशन तबाह कर दिया गया है। पंजाब से खनन माफिया हिमाचल पहुंच रहा है। सत्ती ने कहा कि सरकार ने ट्रेजरी बंद कर दी। 1400 संस्थान बंद किए, यह कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है और इसका जिक्र सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि दो सालों में 30 हजार करोड़ रुपए का लोन कांग्रेस सरकार ने लिया, यह सरकार की उपलब्धि है। सत्ती ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों को वेतन और पेंशन जारी नहीं हुई है। सत्ती ने कहा कि इस बार 60-8 की लड़ाई होगी। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 5 साल का जनादेश दिया है और सरकार पांच साल में अपनी सभी गांरटियों पूरा करेगी और दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने ओवर ड्राफ्टिंग कर प्रदेश की आर्थिकी को पटरी से उतारा है और मुख्यमंत्री इसको ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ओपीएस की पहली गारंटी को पूरा किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि अगर उनकी सरकार पर इससे आर्थिक बोझ बढ़ा है तो भाजपा को क्या तकलीफ हो रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार अभी तक 1.40 करोड़ रुपए का गोबर खरीद चुकी है। सरकार इसका इस्तेमाल अपने कृषि फार्म पर खाद के रूप में इस्तेमाल करेगी और लोगों को 5-10 किलो की पैकिंग में खाद उपलब्ध करवाई जाएगी।  उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार के जवाब पर कहा कि उनके साथी सतपाल सत्ती ने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी बताए कि प्रदेश में कितने स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों का दर्द उनका दर्द होना चाहिए, ऐसा भाव उन सभी में होना चाहिए। लोगों को वेतन-पेंशन नहीं मिल रहा। डाॅक्टर को पीजी करने पर स्टायफंड नहीं मिल रहा। जयराम ठाकुर ने कहा सरकार गलत बयानबाजी बंद करे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार, विपक्ष की आवाज को नहीं रोक सकती, जो गलत है उसे वह कह कर रहेंगे।  सरकार ने पूरी की छह गारंटियांः रामकुमार चौधरी  कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी ने राज्यपाल अभिभाषण चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार ने 10 में से 6 गारंटियों को पूरा किया है। ओपीएस की पहली गारंटी सरकार ने पहली कैबिनेट में पूरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति जो पिछली सरकार में खराब थी उसे वर्तमान सुक्खू सरकार ठीक कर रही है। वर्तमान सरकार चुनिंदा क्षेत्रों में हींग और केसर की खेती शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है, जबकि केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा योजना को डाॅ. मनमोहन सिंह की सरकार ने शुरू किया था, उसे वर्तमान केंद्र सरकार बंद करने जा रही है।  पांच साल में पूरी होगी सारी गारंटियांः मोहन लाल ब्राक्टा  विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने राज्यपाल अभिभाषण चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को पांच साल में गारंटियां पूरी करनी है। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में सरकार बनी, उस समय क्या हालत थी। कितनी देनदारियां पिछली सरकार की थी। खजाना खाली था, लेकिन उसके बावजूद मुख्यमंत्री ने सरकार को चलाया। उन्होंने कहा कि 10 में से छह गारंटियां पूरी की गई हैं। कर्मचारियों को ओपीएस दी गई है। सरकार प्रदेश में नशे को रोकने में भी कामयाब रही है। पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार में क्राइम रेट कम हुआ है। दूध के खरीद मूल्य बढ़ाने से लोगों ने अब पशुधन रखना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार थी तो उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ। ऐसे अधिकारी उच्चे पोस्टों पर बैठाए जा रहे जिन पर है भ्रष्टाचार के आरोपः रणधीर   विधायक रणधीर शर्मा ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में विपक्ष के विधायकों को न्योता नहीं दिया जा रहा। मुख्यमंत्री शिलान्यास करने जाते हैं तो वह स्थानीय विधायकों को न्यौता नहीं देते। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, विजिलेंस में जांच चल रही है उन्हें उच्च पदों पर बैठाना क्या व्यवस्था परिवर्तन है। रिटायर्ड अधिकारियों को भारी वेतन देकर काम लिया जा रहा है। एचओडी सेवानिवृत्त अधिकारियों को लगाया जा रहा है। सरकार दावा कर रही है हम प्रदेश का एक समान विकास करेंगे, लेकिन वह कहना चाहेंगे कि 40 विधानसभा क्षेत्रों में जहां पर कांग्रेस विधायक हैं वहां पर भी विकास नहीं हो रहा है। परंपरा थी कि जो डीपीआर पहले आती थी उसे नाबार्ड से मंजूरी दिलवाई जाती थी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के पास मंजूरी के लिए भेजी लिस्ट में शिमला ग्रामीण, फतेहपुर, नालागढ़, रोहडू, भोरंज, पालमपुर, इंदौरा, शिमला, ठियोग, ज्वालाजी भी बाहर है। उन्होंने कहा कि केवल 28 विधानसभा क्षेत्रों का विकास सरकार करना चाहती है बाकि का नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र से आया समग्र शिक्षा का पैसा कर्मचारियों की सैलरी में दिया जा गया, बाकी पैसों को भी ट्रेजरी में डालने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिलासपुर में पांच साल से पहले ही एम्स बनाकर दे दिया है।  10 में से छह गारंटियां हुई पूरीः राकेश कालिया विधायक राकेश कालिया ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि 10 वायदों में छह को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है और एनडीपीएस एक्ट में करोड़ों रुपए की संपतियां जब्त की हैं।  नूरपूर में नहीं मिल रही अल्टासाउंड की सुविधाः रणबीर सिंह निक्का विधायक रणवीर सिंह निक्का ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि नुरपूर में आज तक अल्टासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर रामगोपाल मंदिर डमटाल से 10 करोड़ की राशि शिफ्ट कर दी गई है, जबकि सरकार कह रही है कि मंदिरों से पैसे नहीं लिए जा रहे हैं।  पता नहीं कहां पर पूरी हुई गारंटियांः सुखराम चौधरी विधायक सुखराम चौधरी ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रदेश की दीवारों पर सरकार ने बड़े-बड़े शब्दों में गारंटियों का लिखा है। लेकिन यह पता नहीं कहां पर गारंटियां पूरी हुई हैं। उन्होंने पूछा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने का चरणबद्ध तरीका कहां से पूरा हुआ है। सुखराम चौधरी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोई काम नहीं करना चाहती। डेढ़ साल से फाइलें घूम रही हैं और लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब रेफरल अस्पताल बन गया है। उन्होंने कहा कि दो साल से बिजली बोर्ड में एक काम नहीं हो रहा है। बोर्ड के पास उपकरण ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली पर सेस लगाने से उद्योग यहां से पलायन कर रहे हैं।  विपक्ष ने राज्यपाल की मर्यादाओं को लांघा – संजय अवस्थी विधायक संजय अवस्थी ने चर्चा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो 10 गारंटियां दी हैं, उन्हें पांच साल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को पांच साल के लिए चुना है और इस दौरान सभी गारंटियां पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष सुनियोजित षड्यंत्र सरकार के खिलाफ कर रहा है। आज प्रदेश में जो भी वित्तीय परिस्थितियां हैं उसका सबसे बड़ा कारण पूर्व की भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष, व्यवस्था परिवर्तन को स्वीकारना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल विरोध की भावना से ही बात कर रहा हैं। अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार में किसी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं, जबकि पिछली सरकार में कई घोटाले हुए।  चर्चा जारी है।