जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त
राज्य के निचले इलाकों में व्यापक वर्षा से तापमान में जोरदार गिरावट, ठंड बढ़ी
27 और 28 फरवरी को चार जिलों में भारी से अति भारी बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
शिमला, 26 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य के जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से भारी बर्फबारी हो रही है जबकि प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में इस दौरान व्यापक वर्षा हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में तापमान में जोरदार गिरावट आई है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बीती रात से जबरदस्त बर्फवारी हो रही है। अब तक घाटी में एक फुट से तीन फुट तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है और अभी भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। घाटी में हो रही बर्फबारी के चलते घाटी के सभी संपर्क मार्ग और मनाली- लेह नेशनल हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गए हैं और लाहौल घाटी का शेष विश्व से सड़क संपर्क कट गया है। लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने सैलानियों और स्थानीय लोगों से अपील की है वह अनावश्यक यात्रा पर न निकलें और अपने स्थानों पर सुरक्षित रहें। इस बीच करीब एक सप्ताह के बाद हुई बर्फबारी से किसान और बागवान काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि घाटी के देवताओं ने उनकी फरियाद सुन ली है और जमकर बर्फवारी हो रही है। जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और जिले के निचले इलाकों में बारिश हो रही है। हालांकि जिले में एनएच 5 पर यातायात सामान्य बना हुआ है। कुल्लू जिला की ऊंची पहाड़ियों सहित रोहतांग दर्रे पर बीती रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है जबकि कुल्लू घाटी के निचले इलाकों में सुबह से ही वर्षा हो रही है। इस कारण पूरी कुल्लू घाटी ठंड की चपेट में है। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में भी बीती रात से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जिले के निचले हिस्सों में इस दौरान व्यापक वर्षा हो रही है। जिले में हो रही यह वर्षा और बर्फबारी कृषि और बागवानी के लिए बेहतर मानी जा रही है और किसान व बागवान मौसम में आए इस बदलाव से काफी खुश हैं। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र चांशल और चूड़धार चोटियों तथा हाटू पीक पर भी बर्फबारी की सूचना है। राजधानी शिमला सहित जिले के अन्य हिस्सों में बीती रात से ही रुक-रुक कर हल्की वर्षा हो रही है। कांगड़ा जिला की धौलाधार पहाड़ियों एक बार फिर भारी बर्फबारी की चपेट में है जबकि जिले के निचले इलाकों में रुक-रुक कर वर्षा का सिलसिला जारी है। राज्य के अन्य जिलों मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर और ऊना में भी रुक-रुक कर व्यापक वर्षा हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में आज एक दो स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 27 और 28 फरवरी को राज्य के चंबा, कांगड़ा, कल्लू और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर तथा चंबा जिला के पांगी व भरमौर में भी भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में अधिकांश स्थानों पर व्यापक से भारी वर्षा होने की संभावना है। बॉक्स कहां कितनी बर्फबारी और वर्षा मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल स्पीति के कुकमसेरी में 41 सेंटीमीटर, गोंदला में 16, कल्पा में 14, केलांग में 12, हंसा और खदराला में 10-10, सांगला में चार और निचार में तीन सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। इस दौरान चंबा जिला के जोत में 59, मनाली में 30, सेऊबाग में 25, सराहन में 23, बंजार में 22, भुंतर में 22, करसोग और कसोल में 18-18, शिलारू में 16, रामपुर में 14, जोगिंदर नगर में 12, धर्मशाला में 12, चंबा में 11, डलहौजी में 10, कोटखाई में 9, ठियोग में 9, पालमपुर में 9, गोहर और कुफरी में साथ-सात, मंडी में 6, जुब्बल में 6, बैजनाथ और शिमला में पांच-पांच मिलीमीटर ताजा वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान अन्य इलाकों में भी व्यापक वर्षा हुई है।