समर्थ-2024 के तहत कलाकारों ने रोहड़ू बस स्टैंड तथा समरकोट में लोगों को किया जागरूक
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में समर्थ 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।समर्थ-2024 के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान की इस कड़ी में आज स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा रोहड़ू बस स्टैंड तथा समरकोट में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। कलाकारों ने लोगों को भूकंप से निपटने की तैयारी और सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर तहसीलदार रोहड़ू सार्थक शर्मा व समरकोट की प्रधान शकुंतला देवी तथा काफी संख्या में लोग स्थानीय उपस्थित रहे।