विद्यार्थी एनएसएस से जुड़ कर सामुदायिक सेवा के कार्य में अपनी सहभागिता कर सकते हैं सुनिश्चित : गुप्ता

सेरी बंगलो स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद 
मंडी, 24 सितंबर, करसोग के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरी बंगलों में एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद को पुष्पाजंली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकम के दौरान मुख्यातिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता ने स्कूल के छात्रों व स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़ कर सामुदायिक सेवा के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रह कर अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतू कड़ी मेहनत कर निश्चय ही अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी संजीव द्वारा भी अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य को सलामी दी गई। स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्वयंसेवी रितिका,सुरक्षा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एनएसएस की मास्टर ट्रेनर शकुंतला सैनी, उप प्रधानाचार्या डोलमा शर्मा,अधीक्षक गोपाल ठाकुर सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं,अध्यापक-प्राध्यापक व गैर शिक्षक सदस्य भी उपस्थित थे।