गागल पुलिस चौकी में मारपीट का मामला दर्ज 

मंडी, 24 सितंबर, बल्ह के स्करोहा गांव के परषोतम कुमार व उसके 2 साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट गांव के ही 3 युवकों ने की है जिसमें परषोतम बुरी तरह से घायल हो गया है। उसको सिर व बाजू में चोटे आई है। मंगलवार को परषोतम ने एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा को सौंपे शिकायत पत्र में शिकायत कर्ता ने बताया कि 18 सितंबर को जब काम करने के बाद वह अपने दो दोस्तों विशन चंद व मनीष के साथ रेलिंग का कार्य करके वापस अपने घर आ रहे थे ,तो तभी गांव के 3 युवक सकरोहा गांव की नहर के पास आए और उनकी बाइक को रोककर  उनके साथ गाली गलौच करने लगे।इस दौरान उनकी डंडों के साथ पिटाई की गई।मारपीट में उनके दोनों दोस्तों को भी चोटे आई है।उन्होंने कहा कि जब उन पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया तो उनके दोनों साथी भागने पर मजबूर हो गए परन्तु वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।परषोतम ने कहा कि उन्हें आधे घण्टे के बाद जब होश आया तो वह बाइक लेकर पुलिस चौकी गागल पहुंचा जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई ना मामला दर्ज किया गया।जिसके बाद रात 11:30 बजे व रत्ती थाना गए जहां उन्होंने पूरी आपबीती सुनाई।उसके बाद रत्ती थाना से गागल पुलिस चौकी को फ़ोन किया गया ।तब जाकर गागल पुलिस चौकी से दो जवान आए और उनका अस्पताल में मेडिकल के साथ ट्रीटमेंट करवाया।उन्होंने आरोप लगाया है कि इस हादसे में उनके सिर में 8 टांके लगे हुए है।परन्तु अभी तक पुलिस चौकी गागल ने इस पूरे मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं कि है और मारपीट करने वाले युवक बेखौफ घूमे है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने शिकायत कर्ता को मामले की निष्पक्ष जांच का आस्वाशन दिया है और मारपीट करने वालों से भी जवाब तलबी करने का भरोसा दिया है।इसको लेकर उन्होंने डीएसपी हेडक्वार्टर को जांच का जिम्मा सौंपा है।