मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने टडारी  बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कुल्लू 19 सितंबर आज मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू से डुगीलग, टडारी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुंदर सिंह ठाकुर ने लगवैली  की तरफ जाने वाली इस नई बस को कुल्लू    भुट्टी चौक से  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह  बस कुल्लू से सुबह 8:00 बजे चलेगी तथा 8:50 पर टडारी से वापस कुल्लू आएगी। तथा कुल्लू से वापस सायं 4:00 बजे कुल्लू से टडारी जाएगी और  टडारी से वापस 4:50 पर कुल्लू आएगी। क्षेत्र की जनता ने इस सुविधा के लिए सीपीएस का आभार प्रकट किया है