विद्युत उपमण्डल पूह के तहत आने वाले सभी उपभोक्ता 15 दिनों के भीतर बकाया विद्युत बिलों की राशि जमा करवाएं

15 दिनों में विद्युत बिल राशि जमा न करने पर बिना सूचना के काट दिए जाएंगे कनैक्शन

रिकांग पिओ  अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत) टाशी नेगी ने आज यहां किन्नौर जिला के विद्युत उपमण्डल पूह के तहत आने वाले सरकारी/गैर-सरकारी व अन्य सभी उपभोक्ताओं जिन्होंने अभी तक अपने विद्युत बिलों की अदायगी नहीं की है से आग्रह किया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपने बकाया विद्युत बिलों की अदायगी सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि अन्यथा ऐसे सभी विद्युत उपभोक्ता सरकारी व गैर-सरकारी जो 15 दिनों के भीतर अपने बिलों की बकाया राशि को जमा नहीं करेंगे उनकी विद्युत आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के काट दी जाएगी।