हजारों की तादात में विरोध प्रदर्शन पर शामिल हुए हिंदू संगठनों के लोग
30 दिन के भीतर हटाएं अवैध निर्मित ढांचा, अन्यथा होगी करवाई
मंडी, 13 सितंबर, मंडी जिला मुख्यालय के जेल रोड में बिना नक्शा पास करवाए मस्जिद में किए गए निर्माण कार्य के विरोध में मंडी शहर में हिंदू संगठन व स्थानिय लोगों ने प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू किया। मंच पर लोगों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से नारेबाजी करते हुए चौहाटा बाजार की तरफ रैली निकाली। इसके बाद स्कूल बाजार से जेलरोड की तरफ जाते ही प्रदर्शन उग्र हो गया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कई प्रदर्शनकारी पानी की बौछारों के लगने से मौके से हट गए। जबकि एक युवती की तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इसके बाद डीसी मंडी ने प्रदर्शनकारियों से बात की और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। डीसी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी पीछे हटने लगे और धीरे-धीरे प्रदर्शन स्थल को छोड़कर चले गए। उपायुक्त मंडी अपुर्व देवगन ने कहा कि जेल रोड मस्जिद पर आयुक्त कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है। आयुक्त एचएच राणा ने अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि जेल रोड मस्जिद का अवैध ढांचा को गिराना होगा। पुरानी स्थिति बहाल करनी होगी। मुस्लिम पक्ष 30 दिनों के अंदर अपील कर सकेगा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। जो अवैध निर्माण हुआ है कुछ इन्होंने खुद हटा दिया बाकी 30 दिन के भीतर मस्जिद की पुरानी स्थिति बहाली करने को कहा है।न्गर निगम के आयाक्तु एचएस राणा ने कहा कि 30 दिन के अंतराल के दौरान अवैध ढांचा गिराना होगा।नहीं तो फिर विभागीय कार्यवाही होगी।