रैगिंग मामले में 2 और गिरफ्तार, अबतक 5 की हुई गिरफ्तारी

कंडाघाट के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई रैगिंग मामले को लेकर सोलन पुलिस ने जहां पहले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया था वहीं अब जांच के दौरान वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपियों कार्तिक निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर और सक्षम निवासी ठियोग जिला शिमला को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भी निजी विश्वविद्यालय के ही छात्र है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि  अबतक सोलन पुलिस कुल पांच आरोपियों को रैगिंग मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। वहीं इन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है फिलहाल मामले की आगामी जांच जारी है।