हिमाचल में पंचायतों में महिला मंडलों को दी जाएगी पौधरोपण और उसका सर्वाइवल रेट बढ़ाने की जिम्मेदारी

शिमला, 04 सितंबर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पंचायतों में पौधरोपण करने और उसके सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए सरकार महिला मंडलों का सहयोग लेगी। इस काम के लिए उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे। सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए उन्हें अलग से पैसे मिलेंगे, जिससे उनकी आय भी होगी। वे बुधवार को विधानसभा में विधायक रणधीर शर्मा के सवाल का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पौधरोपण के बाद पौधों का सर्वाइवल रेट 50 से 60 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार पौधरोपण कार्य में परिवर्तन करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाली जमीन पर पौधारोपण करने से पहले उसकी स्थिति का पता लगाया जाएगा। वहां पर कौन सा पौधा लग सकता है इसका भी पता लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों में पौधरोपण में 60 प्रतिशत फलदार पौधों को लगाया जाएगा। वहीं, विधायक रणधीर शर्मा द्वारा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा पैसा खर्च किए जाने की बात करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी एक क्षेत्र के लिए नहीं होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना जरूर है कि प्रभावशाली मंत्री ज्यादा काम करवा लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधों का सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए सरकार वन मित्रों की भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को रोपे गए पौधों के सर्वाइवल रेट बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। वह खुद भी ओक ओवर में उनके द्वारा रोपे गए पौधे का सर्वाइवल कर रहे हैं।प्रदेश में गौ तस्करी के 9 मामले दर्ज मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 31 जुलाई 2024 तक गौ तस्करी के 9 मामले दर्ज हुए है। इसमें जिला चंबा में दो, कुल्लू में 2, लाहौल स्पीति में 4 और मंडी में 2 मामले है। इन मामलों में व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री ने विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल के लिखित जवाब में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ वंश की तस्करी से संबंधित किसी विशेष स़्त्रोतों व इसके पीछे किसी सरगना की संलिप्तता नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल 82 गौ वंशों को तस्करी से बचाया गया है।

चंडीगढ-मनाली-लेह मार्ग के आस-पास नहीं कोई हार्ट स्पेशलिटी अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि चंडीगढ-मनाली-लेह मार्ग के आसपास कोई भी हार्ट स्पेशलिटी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मौजूद नहीं है। यह बात उन्होंने विधायक भुवनेश्वर गौड़ के सवाल के जवाब में कही। गौड़ ने सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार इस मार्ग पर हार्ट स्पेशलिटी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने का विचार रखती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुल्लू से मनाली के बीच 24 घंटे की सुविधा जिला अस्पताल कुल्लू, नागरिक अस्पताल मनाली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल में उपलब्ध है जोकि यातायात को देखते हुए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल में 24 की सुविधा उपलब्ध है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रान में 24 घंटे की सुविधा उपलब्ध करवाने का मामला सरकार के विचाराधीन नहीं है।

प्रदेश में दो साल में 121948 उपभोक्ताओं को दिए गए पानी के कनेक्शन उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो साल में 121948 उपभोक्ताओं को पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि 31 जुलाई 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत 91 योजनाओं के लिए 761.05 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 18 योजनाएं सुधारीकरण की और 73 नई पेयजल योजनाएं मंजूरी हुई है। इनमें से 18 सुधारीकरण योजनाओं का कार्य प्रगति पर है और 10 नई पेयजल योजनाओं को कार्यान्वित कर दिया गया है, शेष 63 नई पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।