लाहुल में 14 से 16 अगस्त तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत , 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा 
 केलांग / लाहुल स्पीति का राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक जिला मुख्यालय केलांग में आयोजित किया जाएगा । मेले का  शुभारंभ हर्षवर्धन चौहान,उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और रोजगार मंत्री   करेंगे। इस दौरान वह जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को केलांग में तिरंगा फहराएंगे। अनूठी लोक संस्कृति के और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन और सामाजिक-आर्थिक विकास तथा पर्यावरण के बीच सामंजस्य को लेकर  जनजातीय उत्सव  इस वर्ष ग्रीन फेयर थीम पर आधारित रहेगा। जनजातीय उत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ होगा जिसमें मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता के साथ-साथ  एनजेडसीसी, लद्दाखी जनजातीय  सांस्कृतिक दल भी भाग लेंगे साथ ही हिमाचली  कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जायेगी। केलांग में  मेला आयोजन  समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने  कहा कि इस बार सौंदर्य प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी जिसमें ट्राइबल क्वीन का चयन किया जाएगा । ट्राईबल क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता को मिस हिमाचल के मेगा  ऑडिशन में डायरेक्ट एंट्री का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 अगस्त से 13 अगस्त तक विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त लाहुल स्पीति ‘रन फॉर कल्चर , मिनी मैराथन आयोजित करवाई जाएगी । स्थानीय लजीज व्यंजनों एवं स्थानीय उत्पादों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त  बेबी शो तथा डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा।