गोबर लेकर विधानसभा पहुंची भाजपा सदन के बाहर प्रदर्शन
धर्मशाला, 20 दिसम्बर। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने फिर तीखे तेवर दिखाए। चुनावी गारंटियों को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे विपक्ष के विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे। विपक्ष के विधायकों ने सिर पर गोबर की टोकरियों को रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान सरकार से पूछा कि गारंटियों में शामिल 2 रुपये किलो गोबर की खरीद कब से शुरू होगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थी, वो अब सरकार के लिए गले की फांस बन गई हैं। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात कही थी, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक इस गारंटी को पूरा नहीं किया है और लोगों का गोबर एक साल में सूख गया है जिसे लेकर वे आज विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायक गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे हैं, जोकि मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी और पूछा जायेगा कि गोबर खरीदने की गारंटी कब पूरी होगी। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को गुमराह किया और झूठी गारंटियां दी गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा सरकार को गारंटियां याद दिलाई जाती रहेगी और जनता भी गारंटियों को भूलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक-एक करके सभी गारंटियों को लेकर सरकार से सवाल पूछेगा।