हिमाचल कैडर के आईएएस पंकज राय होंगे पीजीआई चंडीगढ़ के डिप्टी डारेक्टर

हिमाचल कैडर के आईएएस पंकज राय होंगे पीजीआई चंडीगढ़ के डिप्टी डारेक्टर

शिमला, 05 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी पंकज राय पीजीआई चंडीगढ़ नए डिप्टी डायरेक्टर एडमिन (डीडीए) होंगे। वह 2027 में सेवानिवृत्त होंगे। केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पद के लिए पंकज राय के नाम पर मोहर लगाई है। पैनल में दूसरे स्थान पर 2011 बैच के आईएएस ललित जैन थे। वह निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हैं और चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन के भतीजे हैं। पंकज राय इस समय हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में विशेष सचिव शिक्षा के पद पर तैनात हैं। राय की ये नियुक्ति चार साल के लिए होगी। राय का लंबा प्रशासनिक अनुभव है और वह बिलासपुर के डीसी के अलावा शिमला में नगर निगम आयुक्त भी रह चुके हैं। पीजीआई के डीडीए कुमार गौरव धवन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वित्तीय सलाहकार एफए कुमार अभय को कार्यवाहक डीडीए बनाया गया था। पीजीआई प्रशासन ने 10 उम्मीदवारों के नाम केंद्र को भेजे थे। कुमार गौरव धवन ने 14 नवंबर 2019 को पीजीआई ज्वाइन किया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पिछले साल विस्तार का अनुरोध करने के बाद उन्हें उनके मूल संगठन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड से एक साल का विस्तार मिला था। केंद्र सरकार द्वारा आज जारी आदेश में प्रदेश सरकार से पंकज राय को उनकी जिम्मेवारियों से मुक्त करने को कहा गया है ताकि वह अपनी अगली तैनाती संभाल सके।