नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई

नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई

शिमला: 31.10.2023
राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 के अवसर पर, श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि विभिन्न रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने सभी से समृद्ध भारत के लिए अमृत काल की सफलता को साकार करने के लिए राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने हेतु कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), श्री अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त) और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसजेवीएन के विभिन्न कार्यालयों और परियोजनाओं में कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई। एसजेवीएन की परियोजनाओं और कार्यालयों में 'रन फॉर यूनिटी' का भी आयोजन किया गया।
इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 25 अक्‍तूबर से 31 अक्‍तूबर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण दिन राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के वास्तविक या संभावित खतरों का सामना करने के लिए भारत की अंतर्निहित ताकत तथा लचीलेपन की पुष्टि करने का
अवसर प्रस्तुत करता है।