किन्नौर जिला के मेधावी खिलाड़ियों को एस.जे.वी.एन परियोजना द्वारा प्रदान किए जाएंगे योग्यता पुरस्कार
उपमण्डलाधिकारी कल्पा एवं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी किन्नौर डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने आज यहां बताया कि जिला के सभी मेधावी खिलाड़ियों को एस.जे.वी.एन परियोजना द्वारा योग्यता पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं जिसके तहत एस.जे.वी.एन परियोजना द्वारा फार्म जारी किया गया है जिसे सभी योग्य खिलाड़ियों को भरकर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय रिकांग पिओ में जमा करवाना होगा।उन्होंने कहा कि जिला के समस्त मेधावी खिलाड़ी अपने दस्तावेज़ों सहित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में शीघ्र सम्पर्क करें।