तबादले व नियुक्तियां

तबादले व नियुक्तियां
विवेक भाटिया लगाए गए मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव
किरण भड़ाना होंगी हिमाचल की निदेशक लोक संपर्क
शिमला, 28 दिसम्बर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी विवेक भाटिया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान निजी सचिव होंगे। प्रदष सरकार ने भाटिया की इस पद पर तैनाती की आज सधिसूचना जारी कर दी। भाटिया अभी तक अनुसूचित जाति, जनजाति, ओ बी सी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग में निदेशक पड़ पर तैनात थे।एक अन्य आदेश में प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 बैच की आई ए एस अधिकारी किरण भड़ाना को हिमाचल प्रदेश सूचना विभाग में निदेशक पद पर तैनाती दी है। उन्हें इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। भड़ाना अभी स्पेशल सेक्रेटरी एम पी पी एंड पावर, इन सी ई इस और उद्योग के पद पर तैनात है। वह कमल कांत सरोच का स्थान लेंगी। सरोच टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में निदेशक पड़ पर तैनात हैं और उनके पास निदेशक लोक संपर्क का अतिरिक्त कार्यभार था। एक अन्य आदेश में प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन डायरेक्टर हेम राज बैरवा को  अनुसूचित जाति, जनजाति, ओ बी सी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।