कांग्रेस की गूगली के आगे धराशाई हुए बैट्समैन व रनर : चौधरी
केंद्रीय नेताओं का कनेक्शन भी नहीं आया काम
कुल्लू 9 दिसम्बर
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर की शानदार प्रदर्शन के आगे बैट्समैन व रनर चित हो गए। वही भाजपा के दिग्गज नेताओं का प्रचार व तिलिस्म भी काम ना आया। यह बात कांग्रेसी नेता राजेंद्र चौधरी ने यहां जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि जिस गलतफहमी में भाजपा नेता खुद को रनर व अपने आला नेताओं को बैट्समैन कह कह थकते नहीं थे उन्हें सियासी पिच में सुंदर सिंह ठाकुर ने अपनी गुगली बॉल से ऑल आउट कर दिया।
उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र जोकि राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष का दूसरा घर भी कहा जाता है उसमें कमल मुरझा गया और कांग्रेस का जादू सर चढ़कर बोला। राजेंद्र चौधरी का कहना है कि जिस हिसाब से पिछले 5 वर्षों में सुंदर सिंह ठाकुर ने विपक्ष में रहते हुए जन आकांक्षाओं पर खरा उतर कर उनके सुख दुख में हमेशा साथ में खड़े रहने का वादा निभाया तथा जनता को मिलने वाली सुविधाओं के लिए धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं किया उसी का नतीजा है कि जनता ने भी सुंदर सिंह ठाकुर को सर आंखों पर बिठाया और कुल्लू की प्रबुद्ध जनता का धन्यवाद करते हुए कहा है कि इसी तरह सुंदर सिंह ठाकुर क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वक्त बदलते देर नहीं लगती तथा कांग्रेस जो अभी कुछ ही राज्यों में सत्तासीन है वह आने वाले समय में बाकी के राज्यों व देश में भी ऐसे ही सरकार बनाएगी। कहा कि कभी भाजपा भी देश में अल्प संख्या में थी तथा आने वाले समय में कॉन्ग्रेस अपना जलवा दिखाएगी व भाजपा को चित करेगी । चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में विकास की गति थम गई थी तथा जुमले , महंगाई, बेरोजगारी हावी थी जिसके खिलाफ जनता का गुस्सा भाजपा पर फूटा है वह कांग्रेस से प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करने की आस में प्रदेश वासियों ने कॉन्ग्रेस को सर आंखों पर बिठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अवश्य ही जन आकांक्षाओं पर खरा उतर कर प्रदेश को चहुँमुखी विकास की ओर ले जाएगी।