09.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ तीन  व्यक्ति गिरफ्तार

09.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ तीन  व्यक्ति गिरफ्तार
चंबा गुरुवार को को जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने हैलिपैड चौक बनीखेत के पास नाकाबंदी के दौरान पठानकोट से चंबा की ओर आ रही इनोवा कार  मे सवार तीन युवकों से 09 .96 ग्राम हीरोइन चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस द्वारा बनीखेत के हेलीपैड के पास रात 9:30 बजे के करीब की गई। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने उक्त स्थान  पर नाका लगा रखा था तथा आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी इसी दौरान जब इस इनोवा कार को रोका गया तो उसमें सवार लोग घबरा गए तथा जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें उक्त हीरोइन बरामद की गई। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपनी पहचान सरनजीत  सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह गाँव अजनाला डाकघर चमीयारी तहसील अजनाला जिला अमृतसर उम्र 25 वर्ष, हरजिन्दर सिंह पुत्र दवीन्द्र गाँव अजनाला डाकघर चमीयारी तहसील अजनाला जिला अमृतसर उम्र 28 वर्ष तथा सुखदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह गाँव राजिंदर नगर तहसील व जिला अमृतसर उम्र 24 वर्ष बताइए । इन के कब्जे से कुल 09.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।