करसोग में काउंटिंग स्टाफ के लिए मतगणना संबंधी पूर्वाभ्यास आयोजित
मंडी, 5 दिसम्बर: विधानसभा चुनाव-2022 के अन्र्तगत मतदान के बाद 8 दिसंबर, 2022 को निर्वाचन क्षेत्र 26-करसोग में होने वाली मतों की गिनती की तैयारियांे के दृष्टिगत आज काउंटिंग स्टाफ के लिए मतगणना संबंधी पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। एसडीएम कार्यालय करसोेग के सभागार में आयोजित इस पूर्वाभ्यास में रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने काउंटिंग स्टाफ को मतगणना करने संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने काउंटिंग स्टाफ को मतगणना संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मतगणना के समय काउंटिंग स्टाफ को हर तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता रहती है ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने पूर्वाभ्यास में काउंटिंग स्टाफ को ईवीएम व पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के लिए ईवीएम मशीनों व वीवीपैट को खोलना, फाॅर्म 17-सी, टेस्ट वोट, नोटा को मिलने वाले वोट आदि की जानकारी प्रदान करने के साथ ही मतगणना के लिए तैयार किए गए सीटिंग प्लान से भी अवगत करवाया। उन्होंने काउंटिंग स्टाफ को पोस्टल बैलेट पैक्ट को खोलना, पोस्टल बैलेट की जांच करना और पोस्टल बैलेट का अंतिम अकाउंट कैसे तैयार किया जाना है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्वाभ्यास के दौरान रिटर्निग अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने सभी कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट से रिजल्ट तैयार करने संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि ईवीएम पर अंकित कुल वोट व फाॅर्म 17-सी में वोट के संबंध में दर्शाई गई जानकारी आपस में मैच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम से रिजल्ट तैयार करने में भी पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए और रिजल्ट कम्पायलिंग भी सही तरीके से की जानी चाहिए ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार की गलती की संभावना न रहे।उन्होंने सर्विस वोटर और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं, जिन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर्ज के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, के मतों की गिनती किए जाने के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भरा गया घोषण-पत्र और बैलेट पेपर का सीरियल नम्बर आवश्यक रूप से आपस में मैच होना चाहिए और घोषणा पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्धारा सत्यापित होना चाहिए। यदि सीरियल नम्बर आपस में मैच नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में किसी भी सर्विस वोटर का वोट रिजेक्ट किया जा सकता है। सर्विस वोट को रिजेक्ट किए जाने की स्थिति में रिजेक्ट किए जाने का कारण भी बताना आवश्यक है।गौरतलब है कि मतगणना संबंधी कार्यो के लिए निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 150 के करीब कर्मचारी तैनात किए गए है, जो मतगणना संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग देंगे।इस अवसर पर सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार करसोेग धर्म पाल नेगी, सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ करसोग अमित कल्थाइक, इलेक्शन कानूनगो बलबंत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।