आनंद मार्ग द्वारा जरूरतमंदों के बीच वितरण किए गए गर्म कपड़े और कंबल, खुशी से खिले चेहरे

 बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए,19 और 20 नवंबर को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम( AMURT) शिमला डायसिस की ओर से देवभूमि हिमाचल की राजधानी शिमला के कई क्षेत्र जैसे कि ओल्ड बस स्टैंड, डाउन डेल, सी.टी.ओ. और आई.जी.एम.सी. मे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के तहत 50 कंबल और 100 से भी ज्यादा कपड़ों का वितरण किया गया । AMURT शिमला डायसिस द्वारा शिमला में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया ।  गर्म कपड़े स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापिकाओ, रमिका ठाकुर, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती गगनदीप कौर ने प्रदान किए । गर्म कपड़ों का वितरण 19 नवंबर 2022 को किया गया ।  जिसमें  आनंद मार्ग स्कूल के प्रधानाध्यापक आचार्य न्यायबोध ब्रह्मचारी, स्कूल की अध्यापिकाये श्रीमती उषा ठाकुर,  रमिका ठाकुर, श्रीमती पार्वती वर्मा एवं स्कूल की छात्राएं अर्चना ठाकुर, कृतिका ठाकुर और नेहा चौधरी  उपस्थित  रहे ।  कम्बल वितरण   कार्यक्रम 20 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया,  जिसमे डायसिस सेक्रेटरी शिमला आचार्य न्यायबोध ब्रह्मचारी जी, मनजीत आनंद जी, आशुतोष जी, किशोरी लाल जी मौजूद रहे ।कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में श्याम लाल जी, चंदा दीदी, जगदीश जी, एवं अन्य  का सहयोग रहा। यह सारा कार्यक्रम आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम शिमला डायसिस के संचालन में संपन्न हुआ ।