12 नवंबर के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

12 नवंबर के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

शिमला, 10 नवंबर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि जिला में पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं और मतदान 12 नवंबर, 2022 को होगा। उन्होंने बताया कि जिला में सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोलिंग पार्टियों के रहने का इंतजाम करें और हर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उपायुक्त ने मतदान कर्मियों से अपील की कि वे कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें और निष्पक्ष एवं पारदर्शी रवैया अपनाएं ताकि मतदान से लोकतंत्र मजबूत हो सके।