हिमाचल के लिए मोदी का प्यार जगजाहिर : कश्यप

हिमाचल के लिए मोदी का प्यार जगजाहिर : कश्यप
 बिलासपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 5 अक्टूबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “देवभूमि” हिमाचल में स्वागत हेतु आम जनता बहुत खुश है। हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और उनका हिमाचल से गहरा नाता है। वह हिमाचल के प्रभारी के रूप में रहे हैं और हमारे राज्य के कई लोगों के साथ उनका घर तक का संपर्क है। डबल इंजन सरकार का असर साफ दिखाई दे रहा है और इस बार हमारे प्रधानमंत्री हिमाचल को चार बड़े तोहफे देंगे। वह बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे, जो 1471 करोड़ की परियोजना है, जिसे वर्ष 2018 में केंद्र सरकार की कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई थी। 100 एमबीबीएस और 60 नर्सों वाला 750 बिस्तर वाला यह अस्पताल हिमाचल के लिए वरदान साबित होगा। बंदला बिलासपुर में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन भी एक मील का पत्थर साबित होगा जहां 507 छात्र इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण कर भारत का भविष्य बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 349.83 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। चिकित्सा उपकरण हिमाचल में 5000 करोड़ के निवेश को आकर्षित करेगा। भारत माला परियोजना के तहत हमारे प्रधानमंत्री पिंजौर नालागड़ फोरलेन करने के लिए एनएच-105 का शिलान्यास भी करेंगे। यह प्रोजेक्ट 1692 करोड़ रुपये का है। इस परियोजना से बद्दी-नालागड़ औद्योगिक इकाइयों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। इस परियोजना से हिमाचल में बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर आने वाले पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री हिमाचल में कुल्लू दशहरा देखेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने विकास का एक नया युग देखा है और लोगों ने भाजपा को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। भाजपा निश्चित रूप से 2022 में हिमाचल में मजबूत बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।