अपहरण कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, माता-पिता की मौत के बाद रह रही थी दादा-दादी के साथ

अपहरण कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, माता-पिता की मौत के बाद रह रही थी दादा-दादी के साथ

MAY 12, 2022 मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर में एक नाबालिग का अपहरण कर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गंगूराम के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। 8 मई को वह अकेले जब माता के मंदिर में माथा टेकने गई तो वापिस आते वक्त एक गंगूराम नाम के व्यक्ति ने उसे जबरन गाड़ी में बिठाया और जंगम बाग नाला ले आया। यहां उसने एक दिन उसे अपने पास रखा और दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। सुबह जब वह वापस घर आई तो आरोपी ने उसे इस घटना के बारे में किसी को ना बताने के लिए जान से मारने की धमकी दी। लेकिन उसने हिम्मत रखते हुए इस पूरी घटना की जानकारी अपनी दादी को दी। इसके बाद दोनों दादी पोती पुलिस थाने गई और पुलिस को यह सारी घटना बताई। उधर डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि नाबालिग की शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।