हिमाचल में बारिश की संभावना, आंधी चलने और ओलावृष्टि का अलर्ट
MAY 3, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत राज्य में आज बारिश की संभावना है। लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। पांच मई तक बारिश व आंधी का क्रम जारी रहने का अनुमान है। उधर, अगर बारिश होती है तो एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भी संजीवनी मिलेगी। बता दें कि सोमवार को शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।