टुटीकंडी बालिका आश्रम तक पहुंची जंगल की आग, दूसरी जगह शिफ्ट किए बच्चे

टुटीकंडी बालिका आश्रम तक पहुंची जंगल की आग, दूसरी जगह शिफ्ट किए बच्चे

MAY 2, 2022 शिमला
हिमाचल के जंगलों में इन दिनों आग का तांडव देखने को मिल रहा है। जंगलों में लगी आग से हरे भरे पेड़ और पेड़ों पर रहने वाले पक्षी बेघर हो गए हैं। बता दें कि राजधानी शिमला के जंगलों में लगी आग से पूरा शहर धुआं धुआं हो गया है। जंगल में लगी आग रिहायशी इलाकों की ओर बढ़नी शुरू हो गई है। रविवार को आग हवा के रुख के साथ टुटीकंडी बालिका आश्रम तक पहुंच गई। चारों ओर आग की लपटें देख आश्रम में रह रहे बच्चो में चीख पुकार मच गई। बता दे कि इस आश्रम में शिशु गृह में 20 छोटे बच्चों में सात नवजात और बालिका आश्रम में 73 बालिकाएं रहती हैं।
उधर, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन अमिता भारद्वाज ने कहा कि बच्चों और बालिकाओं को तीन दिन के लिए दूसरे आश्रमों में शिफ्ट कर दिया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।