क्षेत्रीय अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात मृत बच्चा, दरवाजे के बाहर मिले खून के धब्बे
MAY 2, 2022 मंडी हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर दिल को झकझोर कर देने वाली वारदात सामने आई है। मामला जिला मंडी का है, यहां क्षेत्रीय अस्पताल के शौचालय में एक नवजात मृत बच्चा मिला है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह जब सफाई कर्मी शौचालय की सफाई करने गए तो उन्हें दरवाजे के बाहर खून के धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद जब उन्होंने शौचालय का दरवाजा खोला तो वहां रखे कैन में उन्हें नवजात बच्चा दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को कैन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक नवजात दम तोड़ चुका था। बच्चा देखने में एक रात का ही लग रहा है। वहीं पुलिस ने शौचालय के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर, अस्पताल में रविवार रात को हुई डिलीवरी का रिकॉर्ड जब्त कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।