प्रदेश के अस्पतालों में फिर होंगे कोरोना टेस्ट

प्रदेश के अस्पतालों में फिर होंगे कोरोना टेस्ट

APR 25, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों संक्रमण के मामले बेहद कम है। इसका मुख्य कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंपलिंग कम लिया जाना भी है। तो वहीं दूसरी तरफ बाहरी राज्यों में संक्रमण की चौथी लहर की आहट है। जिसके चलते सरकार ने भी उचित कदम उठाने शुरू कर दिए है। बता दे कि इन दिनों संक्रमण के मामले बेहद कम है जिसके चलते लोग भी लापरवाह हो रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पताल आने वाले मरीजों के भी कोविड-19 टेस्ट नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते अब हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों के फिर कोरोना टेस्ट होंगे। हर जिले में प्रतिदिन 500 से ज्यादा सैंपल लेने होंगे। इतना ही नहीं बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी।