चोटियों पर ताजा बर्फबारी, ओलावृष्टि से फलदार पौधों….

चोटियों पर ताजा बर्फबारी, ओलावृष्टि से फलदार पौधों….

APR 15, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2 दिन हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है तो कई क्षेत्रों में मात्र बूंदाबांदी हुई है। बावजूद इसके मौसम में पहले के मुकाबले ठंडक महसूस की जा रही है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। तो वही पहाड़ों पर भी ताजा हिमपात हुआ है जिससे तापमान में गिरावट आई है। बुधवार और वीरवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लदाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक, शिकुला जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे है। उधर, मंडी के सराज और गोहर में ओलावृष्टि से फलदार पौधों में आई सेटिंग प्रभावित हुई है। भारी ओलावृष्टि के चलते बागवानों को खासा नुक्सान हुआ है। इससे पहले जिला चंबा में भी भारी ओलावृष्टि हुई जिससे फलदार पौधों सहित नगदी फसलों को खासा नुक्सान पहुंचा।