दोस्तों के साथ नहाने गए 20 वर्षीय युवक की खड्ड में डूबने से मौत
APR 15, 2022 हमीरपुर
पुलिस थाना नादौन के तहत कुणाह खड्ड में एक युवक डूब गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने के लिए पहुंचा था कि गहरे पानी में डूब जाने से उसकी जान चली गई। वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल कुमार (20) निवासी ब्रह्मणी अणु तहसील और जिला हमीरपुर अपने अन्य दोस्तों के साथ कुणाह खड्ड में नहाने गया था। इसी दौरान अचानक युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। विशाल को डूबता देख उसके दोस्तों ने भी चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया और मदद की गुहार लगाने लगे हैं।
जिसके बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद पानी में उतर कर युवक को बाहर निकाला गया परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। अतिरिक्त थाना प्रभारी नादौन परमजीत सिंह ने पुष्टि की है।