आज और कल बिजली गिरने व ओलावृष्टि की चेतावनी
APR 13, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। तो वहीं प्रदेश में आज और कल भी बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान अंधड़ चलने को लेकर भी चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो आज और कल प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला के लिए यह चेतावनी जारी की गई है। उधर, हिमाचल प्रदेश में आधी रात को राहत की फुहार बरसी। रात को एक से दो बजे के बीच प्रदेश के निचले जिलों के अधिकतर क्षेत्र में बादल खूब बरसे।