फाइनल में पहुंचा हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’

फाइनल में पहुंचा हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’

APR 11, 2022 शिमला
देश के प्रमुख टेलीविजन चैनल क्‍लर्स टीवी के रियलिटी शो हुनरबाज में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड ने आख़िरकार अपने हुनर से फाइनल में जगह बना ली है। यह हिमाचलवासियों के लिए गर्व की बात है। हिमाचल पुलिस का यह बैंड अब जीत के करीब पहुंच गया है। रविवार को हुए शो में हिमाचल पुलिस की टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर फाइनल राउंड में जगह बनाई। पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिनेत्री निमृत कौर शो में पहुंचीं। हिमाचल की यामी गौतम और निमृत कौर ने पुलिस बैंड के कलाकारों के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए। हिमाचल पुलिस टीम में 12 सदस्य है। जिसमे पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा के इंचार्ज विजय कुमार, एएसआई ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश, राजेश कुमार, कांस्टेबल कार्तिक शर्मा, मंजीत सिंह, मनमोहन शर्मा, हितेश भारद्वाज, आशीष कुमार, दलीप शर्मा, कमल थापा और प्रशांत घोष पुलिस बैंड टीम का हिस्सा हैं।