ऑटो चालक 7.65 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार
MAR 30, 2022 काँगड़ा
नूरपुर नारकोटिक्स सेल ने नशे की खेप के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लखविंदर कुमार निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ढांगुपीर पठानकोट के रूप में हुई है। डमटाल पुलिस थाना में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है। जानकारी अनुसार नूरपुर नारकोटिक्स सेल की टीम थाना डमटाल के तहत गांव भदरोया में गश्त पर थी। इस दौरान प्रभारी हामिद मोहम्मद के नेतृत्व में टीम ने ऑटो को जाँच के लिए रुकवाया और चालक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 7.65 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई। डीएसपी नूरपुर सुरिन्दर शर्मा ने पुष्टि की है।