शातिर ने लिफ्ट मांग कर युवक के पर्स पर किया हाथ साफ
MAR 30, 2022 ऊना
नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार में शातिर ने लिफ्ट मांग कर बाइक चालक का पर्स ही उड़ा लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर मौके से फरार हो गया। पीड़ित चालक की मानें तो पर्स में आठ हजार रुपए की नकदी सहित कुछ जरूरी कागजात भी थे। अंबोआ निवासी अविनाश ने बताया कि वह बाइक पर सवार था तथा नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बस स्टैंड से मुख्य चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक युवक वहां आया और लिफ्ट मांगने लगा। अविनाश ने भी युवक को बाइक पर बिठा लिया। जिसके बाद शातिर ने बाइक चालक का पर्स उड़ाया और मौके से फरार हो गया।