हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

MAR 3, 2022 शिमला
हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से चार मार्च को बजट पेश किया जाना है। इस पर आज तीन मार्च को मंत्रिमंडलीय बैठक में मुहर लगेगी। बता दे कि शिमला में आज कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे होगी, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही जारी रहने की स्थिति में इसमें विलंब भी हो सकता है। इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का रहेगा। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है अब देखना यह होगा कि जयराम सरकार आज बैठक में क्या अहम फैसले लेती है। गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने पिछले साल 50192 करोड़ का बजट पेश किया था। पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस को लेकर अपना शेयर बढ़ाने का ऐलान किया था लेकिन इस बार सरकार पर न्यू पेंशन को पूरी तरह खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करने का दबाव बना हुआ है।