राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, किया वाकआउट

राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, किया वाकआउट

MAR 2, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की पांचवीं बैठक आज सुबह 10 बजे शुरू हुई। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए जा रहे जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वाकआउट कर लिया। कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी की और नारेबाजी करते हुए विधायक बाहर निकल गए। विपक्ष के वाकआउट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर उठाए सभी मुद्दों का जवाब सुनना उचित नहीं समझा है। वाक आउट करने का कोई औचित्य नहीं था।