बजट सत्र के पहले दिन हुआ हंगामा, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच से विपक्ष का वॉकआउट
FEB 23, 2022शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। राज्यपाल राजेन्द्र नाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ 11 बजे बजट सत्र शुरू हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान सरकार के कामों के गुणगान के साथ उपलब्धियों का बखान किया। एक के बाद एक सरकार की योजनाओं को राज्यपाल पढ़ते चले गए। इसी बीच विपक्ष भी 40 मिनट तक अभिभाषण को सुनता रहा लेकिन अभिभाषण में सरकार के गुणगान से विपक्ष नाराज हो गया और नारेबाज़ी करते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने वॉकआउट पर कहा कि विपक्ष राज्यपाल का सम्मान करता है परंतु इस दस्तावेज में शामिल तथ्यों से हम सहमत नहीं हैं। इस कारण से विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर वॉकआउट किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, बागवानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया। लोगों के घरों में नल लगाए जा रहे हैं और नलों में जल नहीं आ रहा।