वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया तेंदुए का घायल शावक

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया तेंदुए का घायल शावक

FEB 16, 2022 शिमला
विकास खंड रामपुर के अंतर्गत आने वाले कराली ग़ांव के समीप उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने यहां तेंदुए के एक शावक को देखा। हालांकि, तेंदुआ घायल था लिहाजा लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को मौके से रेस्क्यू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कराली ग़ांव के समीप स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए के शावक को देखा। पहले तो लोग तेंदुए के शावक को देखकर डर गए परंतु बाद में जब उन्होंने उसे घायल अवस्था में देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। लिहाजा सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रैपिड रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम द्वारा शावक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे उपचार के लिए रामपुर लाया गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि शावक स्वस्थ है और हालत बेहतर होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।